उत्तराखंड में कांग्रेस का ‘संकल्प पत्र’ जारी, युवाओं को फ्री फ़ोन के साथ एक साल मुफ्त डाटा का वादा

देहरादून: उत्तराखंड की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने आज अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया कांग्रेस ने इसका नाम ‘संकल्प पत्र’ रखा है. पार्टी ने अपने घोषणापत्र में पलायन रोकने, रोजगार, पलायन वाले इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली को अपना मुख्य मुद्दा बनाया है।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और कुमारी शैलजा की मौजूदगी में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ये घोषणा पत्र जारी किया रावत ने युवाओं को स्मार्टफोन और एक साल के लिए मुफ्त मोबाइल डाटा देने का ऐलान किया है।

कांग्रेस के घोषणापत्र में राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने की बात भी कही गई है. इसके राज्य के 10 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का वादा भी इस घोषणा पत्र में शामिल है।

इसके अलावा युवाओं को 2500 रूपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की बात भी कही गयी है 2018 तक प्रदेश के हर गांव में बिजली देने की बात भी इस संकल्प पत्र में की गयी है।

कांग्रेस की सरकार बनने पर उत्तराखंड में पर्यटन में बेमिसाल बनाने का वादा भी किया गया इसके अलावा आने वाले पांच सालों में पर्यटकों की संख्या तीन गुना करने का वादा भी किया गया है।

युवाओं का विशेष ख्याल

  1. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी सरकार.
  2. वंचित वर्ग के बच्चों के लिए संस्थान खोलेगी सरकार.
  3. युवाओं का पलायन रोकने का वादा.

सीएम हरीश रावत ने अपने घोषणापत्र में पूर्व सैनिकों के लिए एक अलग मंत्रालय बनाये जाने की बात भी कही है  इसके अलावा इंदिरा अम्मा भोजनालय और महिला मंगल दल की तर्ज पर इंदिरा दुग्ध मंडल भी बात भी की गयी है. प्रदेश में नए जिले बनाने का वादा भी कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में किया है।

LIVE TV