उत्तराखंड में आफत की बारिश, कई राज्यमार्ग हुए बंद

पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत लेकर आई है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से लगातार तबाही के मंजर देखने को मिल रहे हैं। जिसे देखते हुए केदारनाथ और बद्रीनाथ हाईवे बंद कर दिया गया है। बता दें कि मूसलाधार बारिश से केदारनाथ और बद्रीनाथ हाईवे जगह- जगह बंद हो गए हैं। बद्रीनाथ हाईवे सिरोबगड़ के अलावा शिवनन्दी एवं घोलतीर सहित तीन स्थानों पर भारी मलबा आने से बंद है। इसके अलावा सौडी, बांसवाड़ा, रामपुर और सोनप्रयाग सहित 5 स्थानों में मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बंद है। वहीं, लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है।

उधर, रुद्रप्रयाग में बारिश जारी है। यहां दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से बद्रीनाथ हाईवे की पहाड़ियां जगह-जगह दरक रही हैं। सिरोबगड़ डेंजर जोन पर मलबा और बोल्डरों की बरसात हो रही है। यहां पर बारिश की तरह बोल्डर गिर रहे हैं। बोल्डरों की बरसात ऐसी हो रही है कि हाईवे को खोलने का समय भी नहीं मिल पा रहा है। दोनों ओर से दो-दो जेसीबी मशीन लगी हैं, लेकिन हाईवे को खोलने में दिक्कतें हो रही हैं।

LIVE TV