उत्तराखंड के जंगलों मे आग का कहर जारी

download (8)उत्तराखंड : उत्तराखंड के जंगलों मे लगी आग 48 घंटों मे आज दोपहर तक चार गुणा आधिक क्षेत्र मे फेल गई अब आबादी का इसकी चपेट मे आने का खतरा बढ गया है हालाँकि प्रशासन ने दावा किया है कि आग धीरे धीरे नियंत्रण मे आ रही है भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सेटेलाइट से ली गई तस्वीरें जारी की जिसके मुताबिक उत्तराखंड मे 200 वा स्थान है जहाँ आग लगी हुई है उत्तराखंड के मुख्य सचिव शत्रुघन सिंह ने बताया कि केंद्र से मिले एमआइ 17 हेलिकॉप्टरो की मदद से रविवार को नैनीताल जिले मे किलबरी के जंगलों मे लगी आग को बूझाने का प्रयास किया गया कुछ कारणवश हेलिकॉप्टर बाकी जगहों पर आग बुझाने के लिए उड़ान नहीं भर सके

गलेशियर को चपेट मे लेने लगी जंगल की आग –उत्तराखंड के जंगलों मे लगी आग से उठता काला धुएँ कम ऊँचाई वाले गलेशियर तक पहुँच चुका है आग से उत्तर भारत के तापमान मे 0 पांइट 2 डिग्री की बडहोतरी हुई है

वन्य जिवो के लिए भी आफत बनी हुई है आग – उत्तराखंड मे लगी आग वन्य जिवो के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है इससे सैकड़ों प्रजातियों के पक्षीयो के अस्तित्व पर संकट बढ गया है

आग के कारण- जंगलों मे आग लगने की मुख्य वजह इस बार जनवरी फरवरी से ही गर्मी पड़ना और बारिश नहीं होना कई बार आकाशिय बिजली से भी जंगलों मे आग लग जाती है 35  फिसदी आग जनवरी फरवरी मे लगती है

LIVE TV