उत्तराखंड: 10वीं, 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोगनई दिल्ली। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेट्रिपलएससी) ने समूह ग के 221 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ उत्तराखंड के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

मुख्य पद और उनसे संबंधित रिक्तियां

मेकेनिक, पद : 20

फिटर (मेकेनिक), पद : 26

आशुलिपिक ग्रेड-ककक, पद : 26

टेक्निशियन ग्रेड-कक (विद्युत), पद : 52

टेक्निशियन ग्रेड-कक(यांत्रिक), पद : 39

योग्यता (पद के अनुसार) : दसवीं/ बारहवीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण/ संबंधित इंजीनियरिंग विषय में डिप्लोमा/ संबंधित ट्रेड में आईटीआई/ वाणिज्य में स्नातक। पद के अनुसार उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेजी की टाइपिंग भी आती हो।

वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे पद के अनुसार।

आयु सीमा : 01 जुलाई 2016 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष।

आवेदन शुल्क : 300 रुपये। उत्तराखंड के एससी/ एसटी के लिए 150 रुपये।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 12 मार्च 2017

हेल्पलाइन : 0315-2669658

LIVE TV