अगले 36 घंटों में तूफान व ओलावृष्टि की चेतावनी

उत्तराखंडदेहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग के मुताबिक अगले 36 घंटों में राज्य में अलग अलग  स्थानों पर बारिश और तेज तूफ़ान आने की संभावना है।

साथ ही गढ़वाल मंडल में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और तूफान की चेतावनी भी जारी हुई है। इसे देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। चारधाम यात्रा में भी मौसम असर डाल सकता है।

राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि वातावरण में आई नमी और पंजाब से असोम की ओर निकल रही कम दबाव की लाइन के फलस्वरूप वर्षा का क्रम बना है। अगले 36 घंटों में भारी वर्षा हो सकती है।

उन्होंने कहा कि तूफान, ओलावृष्टि और तेज बारिश को देखते हुए सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इन दिनों तूफान कुछ समय के लिए होते हैं, लिहाजा इसका आभास होते ही सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी चाहिए।

LIVE TV