बिजनौर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अफसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई

nia-officer_650x400_81459654032एजेन्सी/ बिजनौर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अफसर मोहम्मद तनज़िल अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना उत्तरप्रदेश के बिजनौर की है जहां शनिवार रात तनज़िल एक शादी से वापिस लौट रहे थे। एनआईए में डिप्टी एसपी अहमद अपनी वैगन आर कार में थे जब कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उन्हें और उनकी पत्नी को गोली मार दी। तनज़िल तो बच नहीं पाए लेकिन उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और नोएडा के अस्पताल में भर्ती हैं। तनज़िल कई आतंकी हमलों की जांच टीम में शामिल थे लेकिन एनआईए के आईजी ने साफ किया है कि वह पठानकोट हमले की जांच नहीं कर रहे थे।

इस बीच एनआईए और एटीएस की टीम मुरादाबाद अस्पताल पहुंच चुकी है जहां अफसर के शव को रखा गया है। मुरादाबाद के एसएचओ से मिली जानकारी के मुताबिक तनज़िल अपने रिश्तेदार की शादी से वापिस लौट रहे थे जब सहसपुर जिले के पास उन्हें और उनकी पत्नी को गोली मार दी गई। उनके साथ दो बच्चे भी थे।

LIVE TV