उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन ,मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे ने की शिरकत…

रिपोर्ट… चमोली

 

शिक्षा विभाग चमोली की ओर से राजकीय इटंर कालेज गोपेश्वर चमोली  में उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें  शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को बतौर मुख्य अतिथि सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे द्वारा सम्मनित किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती भी दी गई।  इस मौके पर उन्होने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले चमोली  जनपद के 80 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया। वहीं जनपद के जीर्ण-सीर्ण अवस्था में पडे स्कूली भवनों को लेकर उन्होनें कहा कि जिन स्कूलों की स्थिति ठीक नहीं है उन्हें चिन्हित कर दिया गया है, जल्द ही उनका पूनःनिर्माण किया जायेगा।

 

 

वहीं आज मंत्री जी ने लगाया राजकीय इण्टर कॉलेज अलकापुरी गोपेश्वर से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयों में “आई.सी.टी. वर्चुअल क्लासेज” के माध्यम से सीधे (LIVE) संवाद द्वारा विद्यार्थियों को जेईई और नीट की परीक्षाओं में सफलता प्राप्ति हेतु प्रशिक्षण सुविधा का उद्घाटन किया।

 

नागरिकता कानून के विरोध में आग लगाती हिंसा , बाजार को 1200 करोड़ का हुआ घाटा…

प्रदेश में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत आई.सी.टी. वर्चुअल क्लासेज के माध्यम से समान एवं प्रतिभा को निखरने का अवसर प्रदान होगा। प्रदेश के प्रतिभावान विद्यार्थी निश्चित ही आगामी भविष्य में देश-प्रदेश का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अंकित करेंगे। सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। प्रदेश सरकार, राज्य में शिक्षा के उन्नयन व सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा प्रदान करने हेतु कृतसंकल्पित है।

LIVE TV