उड़ता पंजाब पर अब सोमवार को आएगा फैसला

उड़ता पंजाबमुंबई बॉम्‍बे हाईकोर्ट विवादों में घिरी फिल्‍म उड़ता पंजाब पर फैसला अब सोमवार को सुनाएगा। इससे पहले आज हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि फिल्म से कुत्ते के नाम को हटाया जाए। हालांकि कुत्ते शब्द पर इससे पहले सेंसर बोर्ड ने भी आपत्ति जताई थी जिसके बाद इसको बदलने का हाईकोर्ट ने आदेश दिया।

उड़ता पंजाब पर फैसला

कोर्ट में सुनवाई के दौरान फिल्म निर्माताओं ने कहा कि सेंसर बोर्ड का काम फिल्म सर्टिफिकेट देना है। उनका कहना था कि फिल्में मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं, इसलिए किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए। निर्माताओं ने कहा कि फिल्म निर्देशक किसी की पसंद को ध्‍यान में रखकर फिल्म नहीं बनाते। फिल्मों में सिर्फ हकीकत को दिखाया जाता है।

फिल्म निर्माताओं ने कहा कि किसी फिल्म को कैसे एक राज्य से जोड़कर देखा जा सकता है। इस बात पर सेंसर बोर्ड ने दलील दी कि जिस सन्दर्भ में पंजाब का नाम लिया जा रहा है वह ठीक नहीं है। इसी दौरान कोर्ट ने कहा कि 1952 से आज तक सेंसर बोर्ड किसी भी फिल्म पर पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो पाया है।

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि फिल्मों को सिर्फ 2 घंटे के लिए बनाना चाहिए, ताकि लोग आराम से फिल्म का लुत्फ़ उठा सकें।

सेंसर बोर्ड के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि अगर कल को जैकी चैन अपने कुत्ते का नाम शाहरुख खान रख दें तो इसपर भी सेंसर बोर्ड कभी इजाज़त नहीं देगा।

बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सेंसर बोर्ड की तरफ से आम आदमी पार्टी से लिए गए पैसों की बात सेंसर बोर्ड ने फिर उठाई। हालांकि इस बयान पर पहलाज निहलानी ने फिल्म निर्माताओं से माफ़ी भी मांग ली थी।

उड़ता पंजाब कंट्रोवर्सी

उड़ता पंजाब ‘ के निर्माता अनुराग कश्यप और सेंसर बोर्ड के चेयरपर्सन पहलाज निहलानी के बीच तकरार थमने का नाम नहीं ले रही। इस तकरार में अब पॉलीटिकल ट्विस्‍ट भी आ गया है। पहलाज ने कहा है कि अनुराग उन पर पैसे लेकर आरोप लगा रहे हैं। पहलाज ने आरोप लगाया कि अनुराग को आम आदमी पार्टी की ओर से पैसे दिए गए हैं। वहीं पहलाज के आरोपों पर जवाब देते हुए अनुराग ने कहा कि अगर उनके पास सबूत हैं तो वह देश के सामने रखें।

इस मामले में अब पूरा बॉलीवुड अनुराग के साथ खड़ा नजर आ रहा है। पहलाज के आरोपों के जवाब में उड़ता पंजाब फिल्‍म के निर्माता ने एक प्रेस कांफ्रेस की। इस प्रेस कांफ्रेस में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी अनुराग के साथ मौजूद रहीं।

विवादों में फंसी अपनी फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर अनुराग कश्यप बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट भी पहुंच गए। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को कल तक के लिए टाल दिया है। हालांकि इससे पहले कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को आदेश दिया था कि वे फिल्‍म को ए सर्टिफिकेट दे सकते हैं। वहीं अब मामला बढ़ने के बाद कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा।

उड़ता पंजाब पर बवाल बढ़ा

उड़ता पंजाब को ए सर्टिफिकेट की बात पर पहलाज ने कहा कि हमने उनकी फिल्‍म रमन राघव को भी ए सर्टिफिकेट दिया है। इस पर अनुराग को कोई ऐतराज नहीं था। इसी फिल्‍म पर अब ऐतराज क्‍यों है। निहलानी ने कहा कि ये सब एक पब्लिसिटी स्‍टंट है क्‍योंकि फिल्‍म 17 जून को रिलीज होनी है। पहलाज ने आगे कहा कि अगर अनुराग चाहें तो कट्स के साथ फिल्‍म का ए सर्टिफिकेट ले जा सकते हैं।

इस पूरे मामले पर निहलानी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि निहलानी बीजेपी के दूत की तरह बाते कर रहे हैं।

इसके अलावा अशोक पंडित ने भी सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म के नाम से पंजाब शब्द हटाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने इसको लेकर मंगलवार को ट्विटर पर भड़ास निकाली थी।

अनुराग कश्‍यप ने निहलानी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि उनकी फिल्‍म “उड़ता पंजाब” से पंजाब शब्‍द को नहीं हटाया जा सकता। पंजाब का संदर्भ हटाना किसी भी सूरत में संभव नहीं है…यह फिल्‍म न ही अकाली और न ही भाजपा के खिलाफ है। यह ड्रग्‍स के खिलाफ है। यह एक ऐसी फिल्‍म है जिसमें दिखाया गया है कि किस प्रकार युवा अपनी जिंदगी खो रहे हैं।

इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अनुराग को सपोर्ट किया था। लेकिन जवाब में अनुराग ने आम आदमी पार्टी को इस मामले से दूर रहने की हिदायत दे डाली थी।

कांफ्रेंस में फिल्मकार महेश भट्ट ने इस विवाद पर कहा कि भारत में सऊदी अरब जैसा माहौल बनाया जा रहा है, हम अनुराग कश्यप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

ट्विटर पर उड़ता पंजाब लगातार ट्रेंड कर रहा है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के यूजर्स का कहना है कि अगर फिल्म के टाइटल से पंजाब शब्द हट जायेगा तो उड़ता का क्‍या मतलब होगा?

अगले साल पंजाब में चुनाव होने वाले हैं। बादल सरकार नहीं चाहती कि लोगों के बीच राज्य की गलत छवि पेश हो। बताया जा रहा है कि अकाली दल ने बीजेपी पर फिल्म को लेकर दबाव बनाया है।

इस फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दलजीत दोसांझ जैसे बेहतरीन स्टार्स हैं। फिल्म में पंजाब में युवाओं के ड्रग्स की लत के मुद्दे को उठाया गया है।

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के ट्वीट किये जा रहे हैं। अलिया भट्ट के पापा डायरेक्टर महेश भट्ट ने लिखा कि सेंसरशिप डर की औलाद और अज्ञानता का पिता है। क्या पहलाज निहलानी सुन रहे हैं। वहीँ दूसरी ओर रमेश श्रीवत्‍स ने ट्वीट किया कि सेंसर बोर्ड ने ‘उड़ता पंजाब’ से पंजाब हटाने को कहा है। शुक्र है जब फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ रिलीज़ हुई थी उस समय ये लोग नहीं थे।

हालिया फिल्म ‘वीरप्पन’ के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया कि उड़ता पंजाब’ में जो दिखाया गया है, वह बहुत छोटा है। इस फिल्म का टाइटल ‘उड़ता इंडिया’ या ‘उड़ता वर्ल्ड’ होना चाहिए।

इससे पहले भी फिल्म में अपशब्दों को लेकर बातें हो रही थीं कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कई सीन काटने को कहा है। हालांकि फिल्मह के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इन बातों पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि ‘उडता पंजाब’ प्रतिबंधित नहीं की गई है। यह फिल्म 17 जून को रिलीज़ होगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV