विश्व के नाम सिंहस्थ का संदेश देंगे मोदी

उज्जैनउज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को एक दिन के दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचेंगे। वह उज्जैन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विचार कुंभ में शामिल होंगे और विश्व के नाम सिंहस्थ के सार्वभौम अमृत-संदेश जारी करेंगे।

उज्जैन में प्रधानमंत्री

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को दिल्ली से विमान के जरिए सुबह 10़ 30 बजे इंदौर विमान तल पर उतरेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए उज्जैन जिले के निनौरा हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां अंतर्राष्ट्रीय विचार कुंभ में शामिल होंगे और विश्व के नाम सिंहस्थ के सार्वभौम अमृत-संदेश जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री सिंहस्थ के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर दोपहर 1.35 बजे इंदौर से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

प्रधानमंत्री के मध्यप्रदेश प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं सरकार ने प्रधानमंत्री की अगवानी, स्वागत और सत्कार के लिए लोक स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ‘मिनिस्टर इन वेटिंग’ नामांकित किया है।

LIVE TV