ई-वीजा पर आए पर्यटकों में 86.4 प्रतिशत वृद्धि

ई-वीजानई दिल्ली| अक्टूबर महीने में ई-वीजा पर देश में कुल 1,05,268 पर्यटक आए, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 56,477 पर्यटक आए थे। यानी ई-पर्यटक वीजा पर आए पर्यटकों की संख्या में 86.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, पर्यटक वीजा सुविधा का लाभ उठाने में ब्रिटेन (22.9 प्रतिशत) लगातार शीर्ष स्थान पर रहा है। उसके बाद अमेरिका (12.1 प्रतिशत) और फ्रांस (6.6 प्रतिशत) का स्थान है।

बयान के अनुसार, ई-पर्यटक वीजा सुविधा भारत में 16 हवाईअड्डों पर 150 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध है।

बयान में कहा गया है कि ई-पर्यटक वीजा पर जनवरी-अक्टूबर, 2016 के दौरान कुल 7,80,570 पर्यटक आए, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान यह संख्या 2,58,182 थी। इस तरह पर्यटकों की संख्या में 202.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यह बढ़ोतरी 150 देशों के लिए ई-पर्यटक वीजा की पेशकश करने से ही संभव हुई है, जबकि पहले यह संख्या केवल 113 ही थी।

बयान के अनुसार, अक्टूबर, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा सुविधा का लाभ उठाने वाले शीर्ष 10 देशों में ब्रिटेन (22.9 प्रतिशत), अमेरिका (12.1 प्रतिशत), फ्रांस (6.6 प्रतिशत) चीन (5.8 प्रतिशत), रूस (5.6 प्रतिशत), जर्मनी (5.5 प्रतिशत), ऑस्ट्रेलिया (4.5 प्रतिशत), कनाडा (3.6 प्रतिशत), स्पेन (2.3 प्रतिशत) और नीदरलैंड (2.1 प्रतिशत) शामिल रहे।

बयान के मुताबिक, ई-पर्यटक वीजा पर आए पर्यटकों के मामले में शीर्ष 10 हवाईअड्डों की हिस्सेदारी में नई दिल्ली हवाईअड्डा (51.67 प्रतिशत), मुंबई हवाईअड्डा (18.65 प्रतिशत), डाबोलीन (गोवा) हवाईअड्डा (6.20 प्रतिशत), बेंगलुरू हवाईअड्डा (5.18 प्रतिशत), चेन्नई हवाईअड्डा (4.97 प्रतिशत), कोच्चि हवाईअड्डा (3.15 प्रतिशत), अमृतसर हवाईअड्डा (2.42 प्रतिशत), हैदराबाद हवाईअड्डा (2.18 प्रतिशत), कोलकाता हवाईअड्डा (2.08 प्रतिशत) और तिरुअनंतपुरम हवाईअड्डा (1.28 प्रतिशत) शामिल रहे।

LIVE TV