ईवीएम मुद्दे को लेकर विपक्षी नेता कर रहे एक साथ बैठक, शामिल हुए ये दिग्गज

नई दिल्ली।| लोकसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान से दो दिन पहले 20 विपक्षी दलों के नेताओं ने यहां मंगलवार को मुलाकात की और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपीएटी के इस्तेमाल पर चिंताओं को लेकर विचार-विमर्श किया।

बैठक में कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रफुल्ल पटेल, द्रमुक की कनिमोझी, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, समाजवादी पार्टी (सपा) के रामगोपाल यादव, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सतीश चंद्र मिश्र, राजद के मनोज झा, माकपा के सीताराम येचुरी, भाकपा के डी. राजा और आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल ने हिस्सा लिया।

बैठक के लिए जाने के दौरान येुचुरी ने कहा कि यह साफ नहीं है कि अगर ईवीएम और वीवीपीएटी में एकरूपता नहीं है तो चुनाव आयोग का क्या फैसला होगा।

चुनावी नतीजों से पहले ही गठबंधन के आने लगे संकेत, भारतीय जनता पार्टी और बीजेडी में होगा…

उन्होंने कहा, “सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि ईवीएम और वीवीपीएटी में पांच फीसदी की एकरूपता होनी चाहिए। सवाल यह है कि अगर एकरूपता नहीं हुई तो फिर चुनाव आयोग क्या करेगा।”

LIVE TV