ईरान: नातान्ज परमाणु संयंत्र में दुर्घटना, कारणों का लगाया जा रहा पता

फार्स न्यूजी एजेंसी ने ईरान की न्यूक्लियर एजेंसी के प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि ईरान के एक परमाणु संयंत्र में रविवार को दुर्घटना हुई है। हालांकि, इस घटना में किसी तरह का नुकसान या कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रवक्ता बेहरोज कमलवांदी ने कहा कि नातान्ज परमाणु संयंत्र के संवर्धन ईकाई के विद्युत सर्किट के एक हिस्से में ‘दुर्घटना हुई।

ईरान ने एक दिन पहले ही घोषणा करते हुए कहा था कि उसने नातान्ज में यूरेनियम का अपेक्षाकृत अधिक तेजी से संवर्धन करने वाली नई उन्नत अपकेंद्रण सुविधा शुरू की है, जो कि 2015 के परमाणु समझौते के तहत निर्धारित प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन है। उन्होंने कहा, “इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और न ही प्रदूषण हुआ है।” प्रवक्ता ने आगे कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और जल्द ही अधिक जानकारी जारी की जाएगी।

इससे पहले, नातान्ज के उन्नत अपकेंद्रण संयंत्र में पिछले साल जुलाई में एक विस्फोट हुआ था। अधिकारियों ने इस घटना को “आतंकियों” द्वारा “पहुंचाया गया नुकसान” बताया था। हालांकि, अपनी जांच के परिणामों का खुलासा नहीं किया था।

LIVE TV