ईरान की दो दिवसीय यात्रा पर जा रही हैं सुषमा स्वराज

sushma-swaraj-1439561882एजेंसी/नई दिल्ली।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल ईरान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगी, जहां वह द्विपक्षीय व्यापार और समझौतों को आगे बढाने का प्रयास करेंगी।

स्वराज की यह यात्रा चाबहार बंदरगाह के रास्ते अंतरराष्ट्रीय परिवहन मार्ग के लिए त्रिपक्षीय समझौते के मसौदे के अंतिम रूप से तैयार होने के तुरंत बाद हो रही है। विदेश मंत्री की इस यात्रा के दौरान इस समझौते पर भी हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि ईरान पर लगे प्रतिबंध अब हट चुके हैं और स्वराज वहां से प्रतिस्पर्धी मूल्य पर गैस एवं तेल आयात बढाना चाहती हैं और द्विपक्षीय व्यापार को भी विस्तृत करना चाहती हैं।

भारत तेल एवं गैस का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है और वह ईरान से अधिकतम तेल एवं गैस खरीदना चाहता है।

LIVE TV