ईरान की इस मस्जिद पर फहराया गया लाल रंग का झंडा, क्या है हमले का संकेत?

अमेरिका इस समय ईरान पर जबरदस्त हमला कर रहा है, जिस हमले में ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है. मेजर की मौत के बाद से ईरान वालों ने अमेरिका को हमले की धमकी दे दी है. ईरान के एक गांव में मस्जिद में लाल रंग का झंड़ा फहराया गया. जिसे माना जा रहा है कि यह हमले की धमकी का प्रतीक है। ईरान ने अपनी तरफ से युद्ध का ऐलान कर दिया है. लाल रंग का झंडा बदला लेने का प्रताकी होता है जिसे इस ही मसकद के साथ मस्जिद पर लगाया गया है.

ईरान

डोनाल्‍ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका के पास मौजूद आधुनिक हथियारों को ईरान झेल नहीं पाएगा. ईरान ने लाल झंडा जामकरन मस्‍जिद पर फहराया, जो कोम शहर में अपना स्‍थान रखती है. ईरान के सरकारी टेलीविजन ने इस झंडारोहण का प्रसारण भी किया.

ट्रंप ने यह भी कहा है कि अमेरिका ने ईरान के 52 ठिकानों को निशाना बनाने की तैयारी कर रखी है. दरअसल 1979 में अमेरिकी दूतावास से ईरान ने 52 अमेरिकियों को बंदी बना लिया था. इनको छुड़ाने में अमेरिका को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। 52 की उसी संख्या का जिक्र करते हुए ट्रंप ने इस हमले की बात की.

सामूहिक नरसंहार बेहमई कांड पर आज आयेगा फैसला, दस्यु सुंदरी फूलन ने की थी 20 लोगों की हत्या

सवाल उठता है कि ईरान में लाल झंडा क्‍यों लहराया गया? लाल झंडा अन्याय के खिलाफ आवाज का प्रतीक है. बताया जा रहा है कि करबला में इमाम हुसैन की हत्या के बाद ऐसा ही झंडा फहराया गया था. यह इस बात का संकेत था कि इमाम हुसैन की हत्या का बदला लिया जाएगा.

LIVE TV