ईद को लेकर सख्त हुई सुरक्षा व्यवस्था, जगह जगह पूरी हुई तैयारियां

REPORT – DARPAN SHARMA/Hapur 

आगामी ईद के पर्व को लेकर हापुड़ पुलिस प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है और हिन्दू मुस्लिम समाज के साथ लगातार शांति समिति की बैठक की जा रही है और जगह जगह पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

ताकि आगामी ईद को शांति पूर्ण तरिके से सम्पन्न कराया जा सके। आगामी ईद को लेकर सोमवार को हापुड़ डीएसपी राजेश सिंह ने मुस्लिम समाज के साथ थाना बाबूगढ़ में शांति समिति की बैठ की.

ईद की तैयारी

जिसमे भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी पहुंचे जिन्होंने आगामी ईद के पर्व पर भाईचारा बनाने का संकल्प लिया और बैठक में बताया गया की ईद एक भाईचारे का पर्व है और आगामी ईद पर साफ़-सफाई के साथ-साथ पानी की उचित व्यवस्था रहेगी।

बुलंदशहर डीएम ने ईद से पहले ईदगाह का किया मुआयना, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

हापुड़ में ईद शांति पूर्ण तरिके से मनाई जा सके इसके लिए पुलिस और खुफिया विभाग जनपद में असामाजिक तत्वों पर अपनी नजरे बनाए हुए है.

साथ ही आगामी ईद को लेकर कई स्थानों पर सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक रूट को डायवर्ड रखा जायेगा ताकि यातायात व्यवस्था में कोई परेशानी नहीं हो सके वही वाहरी वाहनों को वाईपास से होकर गुजरना पड़ेगा।

LIVE TV