ईद के मौके पर BJP को झटका, होने जा रहा RSS मुक्त भारत!

ईद अलीगढ़ । उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में ईद की मुबारकबात देने के नाम पर कई इलाकों में लगाए गए होर्डिंग्स ने शहर के मिजाज में गर्मी पैदा कर दी। इन होर्डिंग्स पर आरएसएस मुक्त भारत लिखा होने से भाजपा और आरएसएस के पदाधिकारी भड़क गए। शिकायत हुई तो जिला प्रशासन ने आनन- फानन में सारे होर्डिंग्स उतरवाये।

ये होर्डिंग जनता दल यूनाइटेड के महानगर अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी की ओर से लगवाए गए। होर्डिंग्स ऊपरकोट, केला नगर व देहली गेट क्षेत्र में लगाए गए थे। इन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, समेत कई नेताओं की तस्वीर थी। ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद देते हुए आरएसएस मुक्त भारत, शराब मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत भी लिखा गया था।

आरएसएस मुक्त भारत लिखा होने की चर्चा फैली तो आरएसएस व बीजेपी नेता भड़क गए। आरएसएस के विभाग प्रचारक आनंद कुमार ने इसकी शिकायत एडीएम सिटी से की। इसके बाद इनको हटवा दिया गया। एडीएम सिटी अवधेश तिवारी ने बताया कि वाट्सएप पर शिकायत मिली थी। सभी होर्डिंग्स हटवा दिए गए हैं। कोई लिखित शिकायत दर्ज कराता है, तो आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV