ईंट भट्ठे कि दीवार गिरी, मासूम की मौत

  • बहादुरपुर में हुआ हादसा
डेमो पिक्चर
डेमो पिक्चर

मधुबन (मऊ) : ईंट भठ्ठे की अचानक दीवाल गिरने से खदान में खेल रहे एक पाँच वर्षीय बच्चे की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में फतेहपुर ताल रतोय के ग्राम प्रधान रामकुँवर का ईंट भठ्ठा स्थित है।जिस पर बुधवार को घाघरा थाला जिला गुमला झारखण्ड निवासी कुछ मजदूर बच्चों को खदान में खेलने के लिये छोड़ अपने काम पर लगे हुए थे ।इसी बीच लगभग आठ बजे भठ्ठे की दीवाल अचानक भरभराकर गिर गयी जिसकी चपेट में चार बच्चे आ गए।दीवाल गिरने की आवाज सुनकर उनके परिजन घटनास्थल पर पहुँचकर उन्हें मलबे से निकाला।घटना के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गया।भठ्ठे पर उपस्थित रामकुंवर ने अविलम्ब चारो बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मण्डाव भेजा जहाँ बादल5 पुत्र जित्तू ने दम तोड़ दिया और पूजा 3पुत्री जित्तू,पवन 3 पुत्र विनोद,प्रताप 4 पुत्र सुरेन्द्र को गम्भीर स्थिति में जिला अस्पताल भेज दिया गया।अस्पताल पर पहुँचे कोतवाल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।उधर रामकुवर ने बताया कि ये मजदूर दूसरे के भठ्ठे पर कार्य करने वाले है उनका भठ्ठा बन्द है खाने बगैर मर रहे थे।आज ही ये काम के लिये आये थे तो हमने रख लिया।और इत्फ़ाक़िया आज ही ये घटना घट गयी।मेरे तरफ से सबका इलाज कराया जा रहा है।जो होगा आर्थिक सहायता भी करेंगे।

LIVE TV