ईंट भट्टे के कारण घरों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

REPORT –  B.D. MISHRA/BANDA

बांदा में आग लगने की घटनाओं में बराबर इजाफा हो रहा है । पिछले एक माह में तकरीबन आधा सैकड़ा आग लगने की घटनाओं  घटनाएं हो चुकी हैं। ताजा मामला बाँदा के तिंदवारा का है जहाँ ईट भट्टे से निकली चिंगारी से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते लाखों का सामान जलकर खाक हो गया ।

भीषण आग

आग का तांडव देखने को मिला है इस बार बांदा नगर कोतवाली के ग्राम तिंदवारा के बच्ची आधार के पुरवा में, जहां घर के नजदीक लगाए गए ईटों के भक्तों से निकली चिंगारी ने दो घरों को खाक कर दिया ।

अग्नि पीड़ित के घर मे लगी अचानक आग से नगदी सहित सम्पति जलकर खाक हुई । ईट के भट्ठों में जल रही आग की चिंगारी पास में ही दो सगे भाइयों हनुमान और हरीशंकर के घरों में जाकर गिरी और देखते ही देखते दोनों घर आग की पूरी तरह से चपेट में आ गए ।

ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन आग और बढ़ती गई । इसी बीच लोगों ने अग्निशमन विभाग को फोन करके घटना की जानकारी दी और दमकल विभाग के वाहन ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दोनों घर जलकर खाक हो चुके थे ।

तीन तलाक पीड़िता से विवाह करने पर मिलने लगीं धमकियाँ, धर्म परिवर्तन कर मंदिर में रचाई शादी

हनुमान की बेटी की अगले माह शादी भी होनी थी और शादी का सामान और 50000 रुपये नगद भी आग की भेंट चढ़ गया । मकान की दीवारें पक्के ईट की थी पर छत फूस की बनी हुई थी।

आग बुझाने में 2 लोग भी मामूली रूप से झुलस गए जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है । घर मे मौजूद सारा सामान और राशन पानी जलकर स्वाहा हो गया है । इस घटना से परिवार बेघर हो गया है । आग लगने की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गयी है ।

LIVE TV