ईंटो के भट्टे में लगी भयंकर आग

38102f6c-68c8-4d33-a060-58383280bc3dनगीना ।थाना धामपुर क्षैत्र के ग्राम तिवड़ी नि०मो०साबिर के पुत्र लियाकत हुसैन ने थाना नगीना क्षैत्रके ग्राम कस्बा कोटरा मे ईटौ का भट्टा लगा रखा है।भट्टे पर लकड़ी की बत्ती व बारूदा कोयला पडा है।आज दोपहर लग भग १२ बजे अचानक बारूदे मे आग लग गई। हवा तेज चलने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिस से वहाँ  पडी लकडी व कोयले ने आग पकड ली ऊची ऊची लपटे उठने लगी।भट्टा मालिक ने दमकल विभाग को आग लगनै की जानकारी  फोन से दी तो उसको जवाब मिला गाडी बढ़ापुर क्षैत्र मे गई हुई है।उसके बाद भट्टा स्वामी ने नगर पालिका चैयरमैन को फोन करके पानी के टैकरो को भट्टे पर भेजवाने को कहा लेकिन  सारे टैकंर शादीयो मे लगे हुऐ थे।चैयरमैन शैख खलोलूरहमान के छोटे भाई अजीमुरहमान तुरन्त अपने दो बेटो व जमशेद  समेत आधा दर्जन लोगो  को अपनी गाड़ी  मे बैठा कर भट्टे पर पहचे।ओर भट्टा स्वामी अपनी बाईक से दमकल विभाग आग बुझाने वाली गाड़ी  के लिये गया तो वहाँ  बैठे सिपाही ने उससे कहा तु क्यो मजाक  करने आया है।जा यहां  से चला जा वो वहाँ  से भट्टे पर आकर अपने माल को जलता हुआ। देखता रहा।चैयरमैन के भाई अजीमुरहमान ने भटटा मालिक के आसु देखते व आग की बढती रफतार से भट्टे के आस पास खडी गेहूँ  की पक्की फसल को देखते हुऐ सी०ओ० नगीना गमलेवर बिल्टोरिया को आग की सुचना  ३फोन से दी तो वह सम्भल मे थे।उन्होनें  तुरन्त दमकल विधि८ को हडकाया तौ गाड़ी  लगभग २बजकर ३० मिनट पर पहुची दमकल की टीम ने आग पर काबु पाया।लियकत ने बताया की लग भग चार लाँख रूपये का बारूदा लकडी कोयला जलकर राख हो गया है।

LIVE TV