इस होली आप भी अपने घर ले आए ये दो कार, जानें खासियत…

आप भी इस होली अपने घर नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो मारुति ने दो नई कार लॉन्च की है। इन कारों की कीमत 5 लाख रुपए तक की है। अभी इन दोनों कारों की टेस्टिंग चल रही हैं। जल्द ही बाजार में यह दोनों कार उपलब्ध होंगी।

दरअसल मारुति सुजुकी भारते में अपनी दो नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के अनुसार दोनों ही कारें एंट्री-लेवल सेगमेंट में आएंगी. यानी इन कारों को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया जा रहा है जिनका बजट 5 लाख रुपये से कम है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति अपनी इन दो कारों की टेस्टिंग कर रही है.

मारुति सुजुकी

दरअसल BS6 और नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए एंट्री लेवल सेगमेंट में एक बड़ा गैप आ गया है. इस सेगमेंट में सबसे कम कॉम्पिटीशन है जिसका फायदा मारुति उठाना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति जिन दो कारों को उतारने की तैयारी कर रही है उनमें, पहला 800 सीसी इंजन वाला मॉडल है. वही, दूसरा 1-लीटर इंजन वाला मॉडल है जिसे कंपनी की तरफ से अभी डिवेलप किया जा रहा है.

बता दें कि इस सेगमेंट में अभी मारुति अपनी 800 सीसी वाली Alto और 1-लीटर इंजन वाली Celerio की बिक्री कर रही है.

SUV का शौक रखने वालों के लिए है बड़ी खबर, महिंद्रा दे रहा है बंपर ऑफर

इन कोडनेम से हो रही है टेस्टिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 800 सीसी वाली कार का कोडनेम YOM है जो Alto की जगह लेगी. वहीं, 1 लीटर इंजन वाली कार का कोडनेम YNC है जो Celerio की जगह लेगी. 800 सीसी वाली कार (कोडनेम YOM) इस साल के अंत में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. वहीं, 1-लीटर इंजन वाली कार ( कोडनेम YNC) साल 2021 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च हो सकती है.

LIVE TV