इस सीरीज के तहत Realme X7 और Realme X7 Pro स्मार्टफोन सीरीज हुई लॉन्च

टेक कंपनी Realme ने तमाम लीक्स के बाद आखिरकार Realme X7 स्मार्टफोन सीरीज चीन में लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत Realme X7 और Realme X7 Pro स्मार्टफोन को बाजार में उतारा गया है। दोनों लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4,000mAh से ज्यादा की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन में चार कैमरे दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं Realme X7 और Realme X7 Pro स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से…

Realme X7 और Realme X7 Pro की कीमत

Realme X7 स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश: 1,799 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपए) और 2,399 चीनी युआन (करीब 25,600 रुपए) है। इस स्मार्टफोन Haiyu ब्लू, सी-कलर और Fantasy व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ Realme X7 Pro 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 23,400 रुपए), दूसरे वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 26,600 रुपए) और तीसरे वेरिएंट की 3,199 चीनी युआन (करीब 34,300 रुपए) है। 

Realme X7 की स्पेसिफिकेशन

Realme X7 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्र-वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है।   

Realme X7 की कनेक्टिविटी और बैटरी

कंपनी ने Realme X7 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5G, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, एनएफसी, जीपीएस, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 4,300mAh की बैटरी मिली है, जो 65वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। 

Realme X7 Pro के फीचर्स

Realme X7 Pro स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर के साथ 5G मॉडम दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्र-वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है।

Realme X7 Pro की कनेक्टिविटी और बैटरी

कंपनी ने Realme X7 Pro स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5G, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, एनएफसी, जीपीएस, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 4,500mAh की बैटरी मिली है, जो 65वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है।

LIVE TV