इस शख्स ने बनाया सबसे ज्यादा देर तक भाषण देने का रिकार्ड, 100 घंटा….

लखीमपुर-खीरी। दिन बुधवार, सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर लखीमपुर के यतीश चंद्र शुक्ला ने जैसे ही ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया पूरा हॉल जश्न में डूब गया। दरअसल यह खुशी 100 घंटे लगातार लॉन्ग मैराथन स्पीच देने के बाद गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में शामिल होने की थी। 90 घंटे स्पीच देने का गिनीजस वर्ल्ड रेकॉर्ड पहले ही नेपाल के केसी अनंता के पास है।

नोएडा से आए गोल्डन बुक के इंडिया हेड राकेश वैद्य ने यतीश को वर्ल्ड रेकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया। इसके अलावा गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स की एक टीम ने भी यह इवेंट ऑनलाइन मॉनिटर किया। यतीश का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज हो सकता है, हालांकि उसका प्रोसेस थोड़ा लंबा है। यतीश के पास चाबी के गुच्छों का विश्व रेकॉर्ड भी है। यतीश के पास 43,002 चाबियों का कलेक्शन है।

इस रिकॉर्ड के टूटते ही यतीश के नाम अब तीन विश्व रिकॉर्ड हो गए हैं, सबसे लंबे समय तक 148 घंटे लेक्चर देने का रेकॉर्ड, सबसे लंबे समय तक भाषण देने का रिकॉर्ड और सबसे लंबे समय तक पढ़ने 123 घंटे का रिकॉर्ड।

धोखे से छात्रा को बंधक बना 6 दिन तक किया गया गैंगरेप

खचाखच भरे शहर के कृष्णा मैरिज लॉन में जैसे ही यतीश ने अपना रेकॉर्ड तोड़ा वैसे ही हर तरफ जश्न का माहौल देखने को मिला। इस दौरान एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स से आए जज राकेश वैद्य के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे।

LIVE TV