इस वजह से लोगों ट्विटर पर की फेसबुक और इंस्टाग्राम की शिकायत

नई दिल्ली। बुधवार रात करीब 10 बजे सोशल साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन होने से भारत सहित पूरी दुनिया में एक घंटे तक यूजर काफी परेशान रहे।

इस दौरान कई यूजर्स ने ट्विटर का इस्तेमाल करके सर्वर डाउन की शिकायत की। इस शिकायत के साथ उन्होंने फेसबुक पेज के स्क्रीन शॉट भी टैग किए।

देखते ही देखते कई यूजर फेसबुक का मजाक उड़ाने लगे। बता दें कि फेसबुक का मालिकाना हक रखने वाले मार्क जुकरबर्ग इंस्टाग्राम के भी मालिक हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन रहने पर फेसबुक के यूजर को नई पोस्ट डालने और कमेंट व शेयर करने में परेशानी हो रही थी।

जबकि इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड नहीं हो पा रहे थे। कई यूजर ने अकाउंट न खुलने की शिकायत की। इस बीच कुछ यूजर ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट शेयर किए,जिसमें कंपनी की ओर से कहा गया कि मेंटेनेंस के कारण फेसबुक डाउन है।

अखिलेश ने मोदी पर साधा निशाना कहा , देश को प्रचार मंत्री नहीं नया प्रधानमंत्री चाहिए

इस परेशानी को देखते हुए फेसबुक की तरफ से एक ट्वीट किया जिसमें ‘सर्वर में कुछ दिक्कतें हैं, जिन्हें ठीक करने की लगातार कोशिश रही है’ की बात कही गई।

LIVE TV