इस राशि में पहुंच चुके हैं सूर्यदेव, बन रहा है जीवन को सुख प्रदान करने वाला योग्य

सूर्यदेव अब मकर राशि में प्रवेश कर गए हैं। मकर संक्रांति बीतते ही विवाहों का सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है। वैसे तो संक्रांति के हिसाब से खर मास समाप्त हो गया, जबकि विक्रमी मास के हिसाब से अभी पांच दिन बाकी है।

सूर्यदेव

बृहस्पतिवार 17 जनवरी से शहनाइयों के साथ विवाह प्रारंभ हो गए हैं। वहीं अभी 40 दिनों का चिल्ला बीतने में 24 दिन बाकी हैं। ऐसे में लोगों को कुछ दिन और ठिठुरन का सामना करना पड़ेगा। पौष मास लग जाने के साथ ही विवाह आदि मांगलिक कार्यों पर विराम लग गया था।

धनु राशि के सूर्य होने पर शुद्ध मुहूर्त नहीं निकाले जा सकते। सूर्य नारायण अब मकर राशि में प्रविष्ट हो चुके हैं। ऐसा होते ही उत्तरायण शुरू हो जाता है, जो विवाह आदि सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों के लिए सर्वथा उपयुुक्त है। वर्तमान संवत्सर के शेष महीनों में विवाह नियमित रूप से होते रहेंगे।

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कपिल शर्मा से कही ऐसी बात, की शो छोड़कर चले गये

हालांकि विवाहों के मुहूर्त इस बार बहुत कम हैं। नए संवत में काफी विवाह मुहूर्त आने वाले हैं। शुद्ध मुहूर्त के साथ-साथ सामान्य मुहूर्त भी 21 जनवरी के बाद शुरू हो जाएंगे। इस हिसाब से पांच अप्रैल तक विवाह यज्ञोपवीत आदि मांगलिक कार्य होते रहेंगे।

उधर, विवाहों के सीजन में नौ फरवरी तक कड़के की ठंड भी पड़ती रहेगी। इन दिनों शिशिर ऋतु होने के साथ-साथ सर्वाधिक ठंड लाने वाला 40 दिनों का चिल्ला भी चल रहा है। धनु के 15 दिन बीत चुके हैं और मंगलवार से मकर के 25 दिन शुरू हो गए हैं। इस हिसाब से अब कड़ाके की ठंड के 23 दिन ही शेष रह गए हैं।

 

LIVE TV