इस राज्य में लगातार बढ़ रहा है स्वाइन फ्लू का कहर, 40 से ज्यादा लोगों की मौत

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके कारण 2019 में अब तक इंदौर के स्थानीय अस्पतालों में दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 41 पर पहुंच गयी है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक जनवरी से अब तक, स्वाइन फ्लू के 644 नमूने जांच के लिए भेजे, जिनमें से 152 पॉजीटिव पाए गए थे, जबकि 10 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जादिया ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ‘जनवरी से अब तक, हमने स्वाइन फ्लू के 644 नमूने जांच के लिए भेजे, जिनमें से 152 पॉजीटिव पाए गए थे और 10 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।’ बताया गया कि 41 मौतों में से 20 की मौत इंदौर से हुई थी। वर्तमान में, स्वाइन फ्लू के 19 मरीज अभी भी भर्ती हैं।

जादिया ने कहा, ‘हमने बुखार पीड़ितों के लिए क्लीनिक और स्क्रीनिंग केंद्रों की संख्या में वृद्धि की है, मरीजों को वहां प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।’ उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू एक संक्रमण है, जो कई स्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस (SIV) के कारण होता है, जिसमें H1N1 देश भर में सबसे आम है

कंगना ने मनाली में ख़रीदा है ये आलीशान बंगला , जानिए उनके लिए क्यों ये बंगला है खास

स्वाइन फ्लू के लक्षण

– शुरुआत में जुकाम, खांसी, तेज बुखार
– सांस की दिक्कत बढ़ना
– शरीर में आक्सीजन की कमी, हाथ-पैर नीले पड़ जाना
– रोगी का बेहोश होना, फेफड़ों में निमोनिया बढ़ना

LIVE TV