इस महिला विकेटकीपर ने बनाया ऐसा रिकार्ड, जिसे दुनियाभर के महान खिलाड़ी नहीं कर पाए

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर एलिसा हीली ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। हीली ने 82.5 मीटर ऊंची गेंद को कैच कर नया गिनीस बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गिनीस बुक के अधिकारियों के सामने यह उपलब्धि दर्ज की। 2018 में आईसीसी टी20 इंटरनैशनल प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीत चुकीं एलिसा ने अपने तीसरे प्रयास में इतनी ऊंची गेंद को कैच किया।

इससे पिछला रेकॉर्ड 62 मीटर का था, जो क्रिस्टन बॉमगार्टनर के नाम था। उन्होंने यूके में 2016 में यह रेकॉर्ड बनाया था। उसी साल पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने 49 मीटर ऊंची गेंद को कैच को कैच किया था। एलिसा ने 64 मीटर की ऊंचाई से शुरुआत की। उन्होंने दूसरे प्रयास मे 64 मीटर की ऊंचाई की गेंद को कैच कर लिया। इसके बाद उन्होंने ऊंचाई बढ़ानी शुरू की। इसके बाद पहले ही प्रयास में 72.3 मीटर की गेंद को कैच कर लिया।

इसके बाद एलिसा का आत्मविश्वास और बढ़ गया और उन्होंने 80 मीटर की ऊंचाई तक जाने का फैसला किया। यह ऊंचाई मेलबर्न क्रिकेट के ग्राउंड पर लगे लाइट टावर्स के बराबर है। यहां पहले दो प्रयासों में वह असफल रहीं लेकिन तीसरे और आखिरी प्रयास में उन्होंने घूमती गेंद को कैच कर रेकॉर्ड बना लिया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस रेकॉर्ड का पूरा विडियो साझा किया है इसके बाद एलिसा ने भी अपने टि्वटर अकाउंट पर इसे शेयर किया है। एलिसा ने लोगों से अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड टी20 के लिए रेकॉर्ड संख्या में पहुंचने की भी अपील की है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम चार बार वर्ल्ड टी20 का खिताब जीत चुकी है ऐसे में इस बार जब यह कप ऑस्ट्रेलिया में ही हो रहा है तो हीली की ख्वाहिश है शायद उनका रेकॉर्ड अधिक दर्शकों को स्टेडियम तक खींच पाएगा। आपको बता दें कि आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 21 फरवरी से होगी।

मनोज तिवारी ने फिर बोला आप पर हमला, केजरीवाल को बताया ‘यू-टर्न’ का बादशाह…

वैसे ऐलिसा को क्रिकेट विरासत में ही मिला है। और वह भी ग्लब वर्क। वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली की भतीजी हैं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क उनके पति हैं।

LIVE TV