इस बीच डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से जो बिडेन के लिए समर्थन जुटाने के लिए शुरू किया नया कैंपेन

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय-अमेरिकी मूल के वोटरों की उपयोगिता इस बार बढ़ गई है. इस बीच डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से जो बिडेन के लिए समर्थन जुटाने के लिए नया कैंपेन शुरू किया गया है. ‘हिंदू अमेरिकन फॉर बिडेन’ के तहत भारतीय मूल के लोगों को डेमोक्रेट्स के लिए वोट देने के लिए मनाया जाएगा.

अमेरिका के इलिनॉयस से भारतीय मूल के कांग्रेसमैन राजा कृष्णामूर्ति इस अभियान की शुरुआत गुरुवार को करेंगे. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने भी पिछले हफ्ते ही इसी तरह का एक कैंपेन लॉन्च किया था, जिसमें हिन्दू वोटरों को लुभाने की कोशिश थी.

आपको बता दें कि अमेरिका में तीन नवंबर को वोट डाले जाने हैं. कमला हैरिस डेमोक्रेट्स की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं, ऐसे में भारतीय मूल के वोटरों का झुकाव डेमोक्रेट्स की ओर हो सकता है. लेकिन इसी कारण से दोनों पार्टियों में टक्कर बढ़ गई है.

यही कारण है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब दोनों पार्टियां खुलकर इस तरह हिन्दू वोटरों का साथ मांग रही हैं. बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया, साथ ही कुछ दिन पहले त्योहार की बधाई भी दी थी. 

गौरतलब है कि अमेरिका में करीब बीस लाख भारतीय मूल के वोटर हैं, ऐसे में यही कारण है कि इनका खासा महत्व है. टीम बिडेन का कहना है कि इस कैंपेन के जरिए हम अमेरिका में बढ़ते क्राइम पर बात करेंगे, साथ ही हिन्दुओं पर किस तरह हमले हो रहे हैं इसपर भी चर्चा होगी.

बता दें कि पिछले कुछ वक्त में अमेरिका में अश्वेत अमेरिकियों के साथ-साथ बाहरी लोगों पर भी हमले बढ़े हैं. बीते कई दिनों से ही अमेरिका में हिंसा हो रही है, ऐसे में चुनाव के दौरान ये एक अहम मुद्दा बन चुका है. 

LIVE TV