इस बड़ी नाकामी के बाद ब्राजील के विदेश मंत्री ने दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला

दुनिया भर में कोरोना महामारी का कहर जारी है। इस बीच कई देशों में इसके खिलाफ टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है तो कोई देश कोरोना के टीकों के अभाव से परेशान है। कुछ इसी तरह की समस्या से ब्राजील देश को भी सूझना पड़ा रहा है। बता दें कि इस देश में कोरोना वैक्सीन की अपूर्ती नहीं हो पा रही है जिस से विश्व में इसे नीचा देखना पड़ा रहा है साथ ही वहां रह रहे नागरिकों को भी जवाब देने में सरकार विफल होती दिखाई दे रही है। इसी बड़ी नाकामी के मद्देनजर ब्राजील के विदेश मंत्री एर्नेस्टो अराजो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि उन पर स्पूतनिक वैक्सीन सप्लाई को लेकर राजनयिक नाकामी के आरोप लगे थे

विदेश मंत्री के पद को संभालते हुए एर्नेस्टो अराजो को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। सरकार को अपना इस्तीफा सौंपते हुए ब्राजील के विदेश मंत्री ने कहा कि मैं अब और सरकार की मुश्किलें नहीं बढ़ाना चाहता जिसके लिए मैने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी तक उनके इस्तीफे की औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन कोरोना वैक्सीन को लेकर नाकामी के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

LIVE TV