10 साल की इस बच्ची ने iPhone पाने के कर दिया ये बड़ा काम, जो है हैरानी भरा…

नई दिल्ली। इन दिनों बच्चों में स्मार्टफोन का क्रेज जबरदस्त चढ़ा हुआ है। मोबाइल फोन की खातिर बच्चे किसी भी हद जा जाने के लिए तैयार है। इसको लेकर सोशल मीडिया में कई प्रकार की खबरे सामने आती रहती है।

iPhone पाने के कर दिया ये बड़ा काम

यह तो सभी जानते है कि स्मार्टफोन के आदी हो रहे बच्चों पर इसका बहुत बुरा असर पडता है। पेरेंट्स उन्हें स्मार्टफोन उनके मनोरंजन, गेम खेलने, गाने सुनने के लिए देते हैं लेकिन वे कभी-कभी इसका गलत इस्तेमाल करने से भी ना चूकते है।

मलेशिया के कुआलालम्पुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। स्मार्टफोन के प्रति दीवानगी ने बच्ची को इस कदर पागल बना दिया कि उसने इसके लिए अपने पेरेंट्स की लंबी चौड़ी शर्त मान ली।

मीडिया में चल रही एक खबर के अनुसार, इस बच्ची ने अपने क्लास में अपने दोस्तों के पास स्मार्टफोन देखा तो उसने अपने पेरेंट्स को भी स्मार्टफोन दिलाने की जिद रख दी। बच्ची की उम्र 10 साल ही इसलिए उसके माता-पिता ने उसे स्मार्टफोन दिलाने से इनकार कर दिया।

लेकिन जब उसने जिद पकड़ ली और उदास रहने लगी। माता-पिता को अपनी लाडली का उदास चेहरा देखा नहीं जा रहा था इसलिए काफी सोच विचार के बाद उन्होंने एक फैसला लिया।

इस बेटे की करतूत पर आपको भी आ जायेगी लानत…

पेरेंट्स ने बच्ची को स्मार्टफोन दिलाने के साथ-साथ उसके सामने 12 शर्तों वाली लिस्ट थमा दी। उनका कहना था कि अगर वह इन शर्तों का पालन करेगी तो ही उन्हें फोन का इस्तेमाल करने दिया जाएगा।

पेरेंट्स ने अपनी बेटी से कहा कि अगर उसे ये 12 शर्तें मंजूर है तो ही उसे आईफोन दिया जाएगा। अगर इसमें से एक भी शर्त तोड़ा गया तो उससे फोन वापस ले लिया जाएगा।

LIVE TV