इस नन्ही योग टीचर के आगे फेल हो जाते हैं बड़े-बड़े ‘गुरू’

अनोखी योग गुरुइलाहबाद: आज तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया के कई हिस्सों में योग समारोह का आयोजन किया गया. भारत में भी अलग-अलग शहरो में समारोह का आयोजन किया गया. आज हम आपको इलाहाबाद की अनोखी योग गुरु से परिचय कराएंगे. जो अपनी छोटी सी उम्र में बड़े-बड़े लोगो को योग-विद्या और योगासन का पाठ सिखाती हैं.

यह भी पढ़े:-एनडीए के उम्मीदवार को वोट नहीं देगी जेडीयू की केरल इकाई

हम बात कर रहे हैं एक अनोखी योग टीचर श्रुति की, जो दुनिया की सबसे कम उम्र की योग टीचर हैं. वे अपनी उमर से साठ-सत्तर साल बड़े लोगों को योग-विद्या और योगासन का पाठ पढ़ा रही हैं. श्रुति ने इसके लिए बाकायदा एक योगशाला भी खोल रखी है. जिसमे वह अपना योग का क्लास देती हैं.

सुबह की पहली किरण धरती पर पड़ने के पहले ही लोगों को योगासनों की ABCD बताने श्रुति योग क्लास पहुंच जाती हैं. दुनिया की सबसे छोटी योग गुरु से लोग यहाँ रोज स्वस्थ जीवन जीने की कला सीखने आते हैं. बड़े ध्यान और मन लगा कर लोग इस छोटी सी टीचर से योग का क्लास लेते हैं और स्वस्थ रहने का मूल मंत्र पाते हैं. बीच-बीच में अगर कोई ठीक तरह से अपना आसन नहीं लगा पता तो ये नन्ही मास्टर जी अपने छोटे बड़े छात्रों को डांट भी लगाती हैं.

यह भी पढ़े:-खौफ में जाग रहीं जोधपुर की लडकियां, सोते-सोते गायब हो रहे बाल

श्रुति चार साल की उम्र से ही योग की शिक्षा ले रही हैं और सात साल की उम्र से वह योग गुरु बन गई थी. 12 साल की ये नन्ही योग गुरु कठिन से कठिन आसन को बड़ी आसानी से करने में बचपन से पारंगत हो चुकी हैं.

श्रुति की योगा क्लास गर्मी की छुट्टी और सर्दियों की छुट्टी में होती है या जब स्कूल की छुट्टी हो. बहरहाल इस उम्र में उसके इस हुनर को हर कोई देख के हैरान है. इस छोटी से उम्र में श्रुति ने कई अवार्ड जीते हैं.

LIVE TV