इस नदी में बहता हैं सोना, सो के उठते ही पहुंच जाते हैं लोग

आज कल थाईलैंड में लोग काम पर जाने से पहले रोज़ाना सुबह बैग ले कर नदी पर सोना निकालने पहुंच जाते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ये नदी मलेशिया से जुड़े इलाके में बहती है, जिसे गोल्ड माउंटेन कहा जाता है। यहां इतना सोना नहीं निकलता है कि लोगों को आसानी से मिल जाए, काफी मेहनत करने के बाद यहां से कुछ ग्राम ही सोना मिल जाता है। कुछ ग्राम सोना मिलने से ऐसा नहीं हैं की लोगो को कोई दूसरा काम करना ही न पड़े।

Gold Mountain gets gold

रिपोर्ट के अनुसार, 15 मिनट तक काम करने के बाद इतना सोना मिल जाता है कि उससे एक दिन का गुजारा किया जा सकता है।

रिपोर्ट में एक महिला की कहानी बताई गई है, जिसके अनुसार उन्होंने 15 मिनट की मेहनत से करीब 244 रुपये का सोना निकाल लिया था और वो महिला इस काम से काफी खुश भी है।

make a living by selling gold

बता दे यहां लंबे वक्त से सोने का खनन किया जा रहा है। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यह जगह लोगों का पैसे कमाने का अहम जरिया बन गई है। अब लोग कीचड़ से छानकर सोना निकालते हैं।

क्या आप जानते हैं, भारत में भी एक ऐसी नदी है, जहां सालों से सोना निकलता है। इस नदी के आस-पास रहने वाले लोग रेत को छानकर सोने के कणों को इकट्ठा कर अपना गुजर-बसर करते हैं। यह नदी झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों में भी बहती है। यह नदी झारखंड के रत्नगर्भा में स्वर्ण रेखा के नाम से मशहूर है।

LIVE TV