इस देश में लगातार बढ़ रहा है स्किन का ये खतरनाक रोग, युद्ध की वजह से…

युद्धग्रस्त सीरिया के उत्तरी रक्का प्रांत में लीसामेनियासिस नाम के एक त्वचा रोग का जबरदस्त प्रसार हो गया है और इससे सैकड़ों लोग प्रभावित हैं। लीसामेनियासिस एक सूक्ष्म परजीवी के कारण होता है जो सैंडफ्लाइज़ द्वारा फैलता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि यह बीमारी सीरिया के लिए खतरा है और आठ साल के गृह युद्ध के दौरान इसका प्रसार बहुत अधिक हो गया है।

रोगपीड़ित दर्जनों बच्चे और वयस्क उत्तरी शहर करमा के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवा रहे हैं।

जानें ऐसा कौन सा मंत्र हैं जिसके जाप से आपका जीवन बन सकता है पहले से कहीं ज्यादा बेहतर

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि सीरिया में लीसामेनियासिस के मामलों की संख्या 2010 से 2018 तक 80,000 से अधिक पहुंच गई है।

LIVE TV