इस देश ने बनाया ऐसा चश्मा जो शायद ही कहीं देखा होगा, इसकी खासियत है चोरों के लिए परेशानी

 

हमारा पड़ोसी मुल्क तकनीकी के मामले में कई देशों पर भारी पड़ता है और यहां आए दिन नए-नए तरह के प्रयोग करते रहता है. बता दें कि अब चीन ने एक ऐसे चश्में का आविष्कार किया है जो लाखों के भीड़ में छुपे अपराधी की भी आसानी से पहचान कर सकता है और इस चश्में को रोबोटिक चश्मा भी कहा जाता है जो कि बिल्कुल रोबोट के दिमाग की तरह काम किया करता है. इस चश्मे में ऐसे तकनीक का इस्तेमाल हुआ है जो कि बहुत ही आसानी से अपराधियों का चेहरा भी पहचान सकता है. इसकी फ़िलहाल हर ओर काफी चर्चा हो रही है.

china

चीनी पुलिस अधिकारी की माने तो चश्में से अपराधी के चेहरे की पहचान के डेटा को वांटेड लिस्ट के डेटा से मिलाने के लिए भी भेजा जाता है और जिसे एक एप्प की मदद से कन्ट्रोल भी किया जाता है और पुलिस वालों को अपराधी से जुड़ी सारी जानकारी भी आसानी से प्राप्त जो जाती है और फिलहाल इस चश्में का इस्तेमाल कॉलेज कैम्पसों, एटीएम मशीनों, रेलवे स्टेशनों और केएफसी रेस्टोरेंटों में हो रहा है.

एक 80 साल के बुजुर्ग को मंहगा पड़ा ये शौक, सोचा नहीं होगा ऐसा अंजाम

फ़िलहाल चीन में इस चश्मा ने काफी तहलका मचाया हुआ है और यह काफी सफल भी साबित हो सकता है. बता दें कि चीन में किसी भी तरह की आपराधिक घटना ना हो इसलिए खास तौर पर चीनी गवर्नमेंट ने इस चश्मे को पुलिस को हमेशा पहने रहने की हिदायत भी दे डाली है और दरअसल इस चश्मे को चीन के सेंट्रल डेटा बेस से जोड़ा गया है जिसमें सारे अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी भी मौजूद रहती है.

LIVE TV