इस दिन लांच होगी, हुंडई की शानदार कार, आज ही कर लें बुकिंग

नई दिल्‍ली। हुंडई मोटर इंडिया जल्‍द लॉन्‍च करने जा रही है अपनी शानदार कार एसयूवी वेन्‍यू (Venue) । इस कार के लिए बुकिंग अभी से शुरू कर दी गई है। कंपनी ने बताया कि इस नए मॉडल ने पहले से ही ग्राहकों का ध्‍यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई है और हमें पूरा भरोसा है कि ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री में एक यह नया कीर्तिमान स्‍थापित करेगा।

इस कार के लिए बुकिंग 20 मई तक खुली रहेगी। Hyundai Venue की ऑनलाइन बुकिंग कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन तरीके से हुंडई डीलरशिप के शो रूम में जाकर की जा सकती है। इसके लिए आपको बुकिंग अमाउंट 21,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

इस एसयूवी कार की सबसे खास बात ये होगी कि ये एक कनेक्टेड कार होगी। कंपनी ने इसमें ‘ब्लूलिंक’ कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी को दिया है। इस ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी में खासतौर पर 33 कनेक्टिविटी फीचर्स ग्राहकों को मिलेंगे, जिसमें से 10 फीचर्स कंपनी ने खासतौर पर भारत के लिए शामिल किया है। हुंडई ने अपनी वेन्यू कॉम्पैक्ट SUV को भारत में 17 अप्रैल को पेश किया था। इस दौरान इसका ग्लोबल प्रीमियर 2019 न्यू यॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में भी रखा गया था।

इस कॉम्पैक्ट SUV को भारत में 21 मई को लॉन्च किया जाएगा। हुंडई मोटर इंडिया के मुताबिक वेन्यू कॉम्पैक्ट SUV को भारत में चार मेजर वेरिएंट, कई इंजन ऑप्शन और 7 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा। इन 7 कलर्स में डेनिम ब्लू, लावा ऑरेंज और डीप फॉरेस्ट शामिल होंगे। साथ ही यहां तीन डुअल टोन कलर का भी ऑप्शन होगा।

जहां तक इस कार के कीमत की बात है तो इसकी कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

मिली जानकारी के मुताबिक नई कॉम्पैक्ट SUV को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। यहां दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसके फीचर्स की अगर बात करें तो यहां फ्रंट डार्क क्रोम ग्रिल, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED टेललैम्प और प्रोजेक्टर टाइप फॉग लैम्प्स देखने को मिलेंगे। इन सब के अलावा एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, रियर AC वेंट्स, ग्लोव बॉक्स कूलिंग और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी ग्राहकों को इस कार के साथ मौजूद होंगे।

LIVE TV