इस तरीके से कालेधन को बनाया जा रहा सफेद, अब तक करोड़ों रुपए बदले

कालेधननई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन को पकड़ने के लिए 500 और 1000 के नोटों को बैन कर दिया है। कल तक जो नोट अमीरी का प्रतीक थे, आज वो महज एक कागज का टुकड़ा बन गए हैं। लेकिन कारोबारियों ने कालेधन को सफेद बनाने का का नायाब तरीका निकाल लिया है। भारतीय काले धन का काफी हिस्सा हवाला और दूसरे तरीकों से भारत से बाहर भेजा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पुराने करंसी नोटों से गोल्ड खरीदा जा रहा है और फिर हवाला ऑपरेटरों की मदद से उतनी ही रकम भारत से बाहर भेजी जी रही है। इंडिया में हवाला ऑपरेटर को गोल्ड में भुगतान किया जा रहा है। उतनी ही रकम भारत से बाहर मौजूद दोस्तों या रिश्तेदारों को लोकल करंसी में पहुंचाई जा रही है। यह तरीका वे अपना रहे हैं, जिनके पास कम से कम 40-50 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी है।

कई ऑपरेटर काला धन रखने वालों की मदद इस तरीके से कर रहे हैं। जूलर्स और हवाला ऑपरेटर इसके लिए कमिशन ले रहे हैं। खबरों के मुताबिक इंडिया में मौजूद ऐसी 70-80 पर्सेंट नकदी को दूसरे देशों में ट्रांसफर किया जा सकता है। गोल्ड को ऊंची कीमत पर खरीदा जाता है। एजेंट्स और हवाला ऑपरेटर ऐसे हर ट्रांजैक्शन पर कमिशन लेते हैं।

LIVE TV