इस गाँव में होती है जहरीले साँपों की खेती, लेकिन ये काम है बेहद खौफनाक…

क्या आप जानते हैं हमारे पड़ोसी देश चीन के लोग लाखों की संख्या में जहरीले सांपों की खेती करते हैं। चीन में एक गांव है जहां हर साल 30 लाख से भी अधिक जहरीले सांप पाले जाते हैं और पैदा भी किए जाते हैं।

इस गांव का नाम है जिसिकियाओ। यहां स्नेक फार्मिंग की जाती है लोगों की कमाई का मुख्य स्रोत है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस गांव की मौजूदा आबादी लगभग एक हजार है।

 जहरीले साँपों

जिससे पता चलता है गांव का अमूमन हर शख्स हर साल लगभग 30 हजार सांप पालन करता है।यहां पाले जाने वाले सांपों की प्रजाति में विशाल कोबरा, अजगर, और जहरीले वाइपर सहित कई जानलेवा सांप शामिल हैं।

वैसे तो यहां के लोग सांप से डरते नहीं हैं लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि वह लोग बस एक ही सांप से सबसे ज़्यादा डरते हैं। जिसका नाम है ‘फाइव स्टेप’ स्नेक। अब बात करते हैं कि इसका नाम ‘फाइव स्टेप’ क्यों रखा गया है इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है।

यहां के लोगों का मानना है कि इस सांप के डसने के बाद इंसान सिर्फ पांच कदम ही चल पाता है और बस इतने में ही उसकी मौत हो जाती है।इस गांव के लोग सांपों का पालन इसलिए करते हैं ताकि वह उनके मांस और शरीर के अन्य अंग बाज़ार में बेच सकें।

क्या आपको पाता है? सांप का मीट चाइना के लोग बड़े शौक से खाते हैं। साथ ही सांपों के शरीर के अंगों का उपयोग दवाइयां बनाने के काम में आता है। कब और क्यों ऐसा हुआ के लोग करने लगे सांप का व्यापार।

क्या है फेशियल फैट, बस इस एक चीज से एक ही रात में घटेगा ये फैट

जिसिकियाओ गांव में और भी चीजों की खेती की जाती है जैसे जूट, चाय, कपास लेकिन आज के समय में इस गांव को पूरे विश्व में स्नेक फार्मिंग का कारण जाना जाता है।

इस छोटे से गांव में सौ स्नेक फॉर्म्स हैं। वह बताते हैं “सांपों को फार्म हाउस से बूचड़ खाने में ले जाने के बाद सबसे पहले इनके जहर को निकाला जाता है और फिर इनका सर काट दिया जाता है।

फिर बाद में सांपों को काटकर उनका मीट निकालकर अलग रख देते हैं। फिर चमड़े को अलग कर दूप में सुखाया जाता है। उसके मीट का प्रयोग खाने और दवा बनाने के काम आता है। और इसी तरह बचे खुचे चमड़ों से बैग बनाकर उन्हें बाज़ार में बेचा जाता है।

LIVE TV