इस खास पास्ता से जीतें बच्चों का दिल, जानिए बनाने की विधि

 

बच्चों के लिए मम्मी कुछ न कुछ नया बनती ही रहती हैं. समर वेकेशन की बात करें तो बच्चों का अच्छा-अच्छा खाना बहुत पसंद होता है. इसलिए आज हम आपके लिए बेहद लजीज व्यंजन ‘व्हाइट सॉस पास्ता’ बनाने की स्पेशल रेसिपी  लेकर आए हैं. इसे बनाना बेहद ही आसान हैं और स्वाद बेहतरीन हैं. तो आइये जानते है इस रेसिपी के बारे में. पास्या खाना बेहद पसंद होता है. इसलिए हम आपको इसकी रेसिपी बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं

pasta

आवश्यक सामग्री :

 

– 2 कप पास्ता (उबला हुआ)

– 2 टेबलस्पून मैदा

– 2 कप दूध

– 2 टेबलस्पून बटर

– डेढ़ चम्मच ड्राइड हर्बस

– आधा कप चीज (कद्दूकस किया हुआ)

– 2 टीस्पून लहसुन (बारीक कटा हुआ)

– एक चौथाई कप ग्रीन शिमला मिर्च (पतले स्लाइस में कटी हुई)

– एक चौथाई पीली शिमला मिर्च (पतले स्लाइस में कटी हुई)

– एक चौथाई लाला शिमला मिर्च (पतले स्लाइस में कटी हुई)

– एक चौथाई कप ब्रोकोली (कटी हुई)

– 1 टीस्पून चीली फ्लेक्स

– आधा टीस्पून काली मिर्च

– नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

इस आसान रेसिपी से बनाए ‘चॉकलेट ड्राई फ्रूट बर्फी’, कर देगी पकवानों का स्वाद दोगुना

– सबसे पहले एक बाउल में दूध, मैदा और नमक डालकर अच्छे से घोलकर एक मिश्रण तैयार कर लें और इसे साइड में रख दें.

 

– अब एक नॉन स्टिक पैन में बटर डालकर गर्म करें.

 

– फिर इसमें लहसुन डालें और कुछ देर तक भूनें.

 

– अब इसमें तीनों तरह की शिमला मिर्च डालकर मध्यम आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं.

 

– फिर इसमें ब्रोकोली डालकर कुछ देर तक और पकाएं.

 

– अब इसमें तैयार मिश्रण डालें साथ ही इसमें चीली फ्लेक्स, मिक्सड हर्बस, चीज, नमक डालकर अच्छे से मिलाकर 2-3 मिनट तक पकाएं.

 

– अब इसमें उबला हुआ पास्ता मिलाएं और मध्यम आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं.

 

– तैयार है व्हाइट सॉस पास्ता.सर्विंग प्लेट में निकालकर ऊपर से काली मिर्च छिड़ककर सर्व करें.

 

LIVE TV