इस ऍप से सरकारी काम करना होगा आसान

Indian-government-launch-umang-app-soon_5721cb67d38e2एजेंसी/ डिजिटल इंडिया’ के तहत एक ऐसे ऍप का निर्माण किया जा रहा है जिसका इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 200 पब्लिक सर्विसेज की सुविधा दी जाएगी. इस ऍप का यूज करके लोग पासपोर्ट सेवा से लेकर इनकम टैक्स, रेलवे टिकट बुकिंग की सेवा का लाभ अच्छे से उठा सकते है. इस ऍप को UMANG ( यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्मेंट) नाम से लॉन्च किया जायेगा.

इस ऍप में यूजर्स को बहुत से सेक्शन दिए जायेंगे. स्मार्टफोन में सभी यूजर्स इंटरनेट का इस्तेमाल करते है. इसलिए नागरिकों को अच्छी सुविधा देने के लिए सरकार यह ऍप लेकर आ रही है. इसके लिए अभी पार्टनर एजेंसी ढूंढी जा रही है. इस ऍप के आने के बाद लोगो को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

यह ऍप 13 भाषाओं को सपोर्ट करेगा. इस ऍप में ई-म्यूनिसिपैलिटी, आईआरसीटीसी, यूटिलिटी बिल पेमेंट, हेल्थकेयर एप्लिकेशन, क्राइल और क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क, पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम, ई-कोर्ट, लैंड रिकॉर्ड जैसी सर्विस दी गई है. इस ऍप को कब लॉन्च किया जायेगा अभी इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है.

LIVE TV