इस ईद पर दिखेगा मोदी स्टाइल कुर्ते का क्रेज, लोगों ने शुरू की शॉपिंग

नोएडा शहर के सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद के बाहर लगी कुर्ता-पाजामा की दुकानों में ग्राहक नए स्टाइल को तलाश रहे हैं। ऐसे में फिल्मी कलाकारों के साथ मोदी स्टाइल कुर्ता और चूड़ीदार पाजामा लोगाें की पहली पसंद बना हुआ है। वहीं, कुछ लोग कारीगर से अपनी मनपसंद डिजाइन तैयार करवा रहे हैं।

modi-kurta

ईद को लेकर इन दिनों से बाजार में कुर्ते-पाजामे की धूम है। वहीं, भीषण गर्मी में पंजाबी और लखनवी कुर्ते की भी मांग है। दुकानदार मोहम्मद सलीम ने बताया कि पंजाबी कुर्तों को मांग के हिसाब से कढ़ाई कर तैयार किया जा रहा है। बताया कि लखनवी के कु र्ते के अलावा वहां की शेरवानी भी खरीदारों को खूब पंसद आ रही है।

200 से 1500 रुपये तक के कुर्ते-पाजामों की बिक्री
व्यापारी सलीम ने बताया कि 200 से 1500 रुपये कीमत तक के कुर्ता-पाजामा बाजार में उपलब्ध हैं। छोटे बच्चों के लिए कढ़ाई दार पाजामे के साथ जैकेट और कुर्ते भी खरीदारों को भा रहे हैं। जिनकी कीमत 300 से 1000 के बीच है।

जब चला हाई कमान का डंडा तो लात मारने वाले बीजेपी विधायक ने बंधवा ली राखी

सबसे खास बात लोगों की मांग के अनुसार कुर्ते-पाजामे तैयार किए जा रहे हैं। ऐसे में ग्राहक मन मुताबिक भुगतान करने को तैयारा हैं। खरीदार मोहम्मद सैफ कहते हैं कि पैंट शर्ट से मन ऊब गया है। इस बार ईद में कुर्ता-पाजामा की खरीदारी करने सर्फाबाद गांव से आया हूं, कहा की लखनऊ की शेरवानी का बहुत नाम सुना है, इस बार ईद में उसे ही पहनूंगा।

LIVE TV