इस इंजीनियर के पास है इतना पैसा की नोटों पर ही सोता था, लेकिन फिर पड़ा छापा ! और हुआ ये…

बिहार के एक इंजीनियर के यहां कैश मिला है. इतना कैश मिला है कि छापा मारने वाली टीम के पास इन्हें रखने के लिए जगह नहीं है. कैश गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी. वह जिस पलंग पर सोता था उसके अंदर नोटों का बंडल मिला.

पलंग के नीचे कई बैग रखे थे. इनमें कैश भरा हुआ था. निगरानी विभाग ने इंजीनियर के घर छापा मारा था. वीकेंड पर बैंक बंद हैं. निगरानी विभाग अपने बैंक लॉकर में 40-50 लाख तक कैश ही रख सकता है. ऐसे में इन कैश को बैंक में जमा कराने के लिए आरबीआई से अनुमति ली जा रही है.

 

क्या है मामला?

सड़क निर्माण विभाग के इंजीनियर सुरेश प्रसाद और कैशियर शशिभूषण कुमार को निगरानी विभाग ने 14 लाख रुपए कैश लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह रिश्वत पटना के पास बिहटा से बिक्रम के बीच बन रही सड़क के एग्रीमेंट के लिए मांगी गई थी.

28 लाख रुपए में डील तय हुई थी. डील के तहत कॉन्ट्रैक्टर को 50 प्रतिशत राशि एडवांस देनी थी. इंजीनियर ने उसे पटेल नगर स्थित अपने घर बुलाया. निगरानी टीम पहले से ही वहां मौजूद थी. उसने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

 

बेटी पैदा होने पर युवती से AC और 1.5 लाख का हुआ टॉर्चर, तंग आकर युवती ने लगायी फांसी !…

 

निगरानी टीम के डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया,

साज इंफ्राकॉम प्रोजेक्ट लिमिटेड के कॉन्ट्रैक्टर अखिलेश कुमार जयसवाल से इंजीनियर और कैशियर ने 28 लाख रुपए की मांग की थी. 8 जून को 14 लाख रुपए देने थे. इंजीनियर के आवास पर उन्हें पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.

दो करोड़ से ज्यादा बरामद हो चुके हैं. इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद निगरानी ने उसके घर पर छापेमारी की. करोड़ों रुपए कैश बरामद होने के बाद इन्हें गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी. पंलग के नीचे करोड़ो रुपए मिले.

घर में इधर-उधर कैश छिपाकर रखे गए थे. छापेमारी जारी है. करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये गिने जा चुके हैं. गिनती जारी है. छापेमारी में जमीन के कई कागजात के अलावा अन्य सामान मिले हैं.

 

LIVE TV