इस्राइल: क्या यहां खत्म हो चुका है कोरोना? सरकार ने लागू किया नया नियम

दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर जारी है। सभी देश अपने-अपने ढंग से कोरोना को हराने में लगे हुए हैं। कई देशों में कोरोना को ध्यान में रखते हुए कड़े दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। लेकिन इसी बीच इस्राइल देश से एकदम विपरीत तस्वीरें सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार अब यहां लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है। यदि बात करें इस्राइल सरकार की तो उसके मुताबिक नागरिकों पर मास्क लगाने के लिए किसी भी तरह से दबाव नहीं बनाया जा रहा है। अपने इसी फैसले से इस्राइल दुनिया का पहला ऐसा देश है जहां कोरोना महामारी के बीच मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है।

इस्राइल प्रशासन की ओर से जारी किए गए इस तरह के आदेश के बाद पूरी दुनिया की नजर इस पर बनी हुई है। यह आदेश तब आया है जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैक्सीन बनने से पहले मास्क पहनने को एक कारगार हथियार बताया है। यदि बात करें आंकड़ों की तो अभी तक कई करोड़ लोग कोरोना महामारी के चपेट में आने के कारण दम तोड़ चुके हैं। आपको बता दें कि इस्राइल में 81 फीसदी नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रशासन के द्वारा जारी आदेश के बाद इस्राइल में रह रहे लोग अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं।

LIVE TV