इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू चुनाव में जीत दिला सकती हैं PM मोदी से नजदीकियाँ, जल्द आयेंगे भारत

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सितंबर में अपने देश में होने वाले आम चुनावों से पहले भारत आने की योजना बना रहे हैं। अप्रैल में गठबंधन बनाने में विफल रहने वाले नेतन्याहू को उम्मीद है कि भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ फोटो सेशन उनके चुनाव प्रचार अभियान को धार देगा। इस्राइल के एक प्रमुख समाचार पत्र में छपे एक लेख में यह बात कही गई है।

netanyahu-modi

हारित्ज में कॉलम लिखने वाले योस्सी वेरटर ने लिखा है कि नेतान्याहू की किस्मत दगा दे चुकी है। इसके बावजूद उन्हें उम्मीद है कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोटो खिंचवाना उनकी मदद करेगा। पत्रकार ने लिखा, नेतन्याहू इस्राइल की सुरक्षा और आर्थिक हितों के रूप में इस यात्रा को ‘बेहद महत्वपूर्ण’ बताकर देश के सामने पेश करेंगे।

World Cup 2019: 16 साल बाद फिर आमने सामने होंगी टीम इंडिया और न्यूजीलैंड, फाइनल के लिए कड़ी टक्कर

उन्होंने आगे लिखा, मौजूदा हालात को देखते हुए येरूशलम के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि वे नई दिल्ली से संपर्क कर रहे हैं ताकि नेतान्याहू को दिल्ली से न्यौता मिल सके। वेरटर के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी नेतन्याहू के सच्चे मित्र हैं। जरूरत में एक दोस्त हो दोस्त की मदद कर सकता है।

भारतीयों ने नेतन्याहू को 25 अगस्त में भारत दौरे का सुझाव दिया है। हालांकि येरूशलम के प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि यात्रा सितंबर के पहले सप्ताह में हो तो बेहतर होगा क्योंकि तब चुनाव के लिए सिर्फ 10 दिन ही होंगे।

LIVE TV