फिनलैंड में जल्द ही औपचारिक रूप से इस्तीफा सौंपेगी सरकार

फिनलैंडहेलसिंकी| फिनलैंड के प्रधानमंत्री जुहा सिपिला ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार जल्द ही औपचारिक रूप से इस्तीफा सौंप देगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सिपिला ने हेलसिंकी में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सेंटर पार्टी और नेशनल कोअलिशन पार्टी भविष्य के मुद्दों को लेकर फिन्स पार्टी के सहयोग को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं।

प्रधानमंत्री ने सोमवार सुबह नेशनल कोअलिशन पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बातचीत के बाद यह घोषणा की। सिपिला ने कहा कि फिन्स पार्टी के नए नेता जस्सी ऐला-अहो के साथ वैचारिक मतभेद बहुत ज्यादा हैं।

नेशनल कोअलिशन पार्टी के नेता पेटेरी ओरपो ने इस बात को रेखांकित किया कि कोई भी नफरत से भरा भाषण या भेदभाव स्वीकार्य नहीं है।

योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, यूपी में शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

उन्होंने कहा, “हम अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में विश्वास करते हैं और एक खुले व उदार समाज का निर्माण करना चाहते हैं।”

सिपिला और ओरपो ने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ संबंधों पर ऐला-अहो के विचार सरकार के कार्यक्रम से मेल नहीं खाते हैं।

ऐला-अहो ने सोमवार अपराह्न कहा कि सिपिला फिनलैंड की आप्रवासन नीति को और सख्त नहीं बना सकते।

LIVE TV