इसको कहा जा सकता है दुनिया का सबसे अनोखा इंटरव्यू, कॉफी का कप दिला सकता है नौकरी

 

आज के समय में हम में से कई लोग साक्षात्कार के दौरान अजीब सवालों का सामना करते हैं, जिसका जवाब कभी-कभी हम दे पाते हैं और कभी-कभी नहीं दे पाते हैं. बता दें कि इस तरह से हमारे हाथ असफलता हाथ लग जाती है और इसके बाद हम लोगों को ऐसा लगता है कि नौकरी देने वाले ने कैसे अजीब से सवाल पूछे थे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे साक्षात्कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि हर ओर चर्चा का विषय बना हुआ है.

cup of coffee

दरअसल, बात यह है कि एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर फर्म के बॉस ने खुलासा करते हुए कहा कि नई नियुक्ति के लिए वह एक अलग तरह से कैंडिडेट की परीक्षा लेते हैं और इस टेस्ट का नाम है कॉफी कप टेस्ट. आगे बताया गया कि ट्रेंट इनेस उन लोगों को नौकरी पर नहीं रखते हैं जो इस टेस्ट में फेल हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका मानना यह है कि किसी भी सवाल से ज्यादा व्यक्ति का रवैया महत्वपूर्ण रहता है.

जानिए ऐसा क्या हुआ कि बाथरूम में ही करनी पड़ी एक कपल को शादी

जानकारी के मुताबिक़, एक कार्यक्रम के दौरान ट्रेंट ने अपने इस ट्रिक के बारे में बताया था और उन्होंने कहा कि जब भी कोई कैंडिडेट आता है तो वो उसको अपने किचन तक ले जाते हैं और कॉफी पीते-पीते बाहर निकल आते हैं और उसका इंटरव्यू वे लेते हैं. उनके मुताबिक़, इंटरव्यू के दौरान हम ये देखते हैं कि क्या कैंडिडेट खाली कप को वापस किचन में रखना चाहता है या कि नहीं. आगे वे कहते हैं कि आप कौशल विकसित कर सकते हैं, आप ज्ञान भी प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि व्यवहार यानी कि दृष्टिकोण के बाद यह सबकुछ आता है और जिस दृष्टिकोण के बारे में हम बात करते हैं वह है कि अपने कॉफी कप को धोने की अवधारणा आप में हो.

LIVE TV