इशरत केस के आरोपी को बनाया इंचार्ज DGP

pp-pandey_5711c6e9801c1एजेंसी/अहमदाबाद : गुजरात के बहुचर्चित इशरत जहाँ एनकाउंटर मामले में गिरफ्तार किए गए और फ़िलहाल जमानत पर रिहा गुजरात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और वर्तमान में डीजी(एंटी करप्शन) पीपी पाण्डेय को प्रदेश का इंचार्ज डीजीपी नियुक्त किया गया है.

गौरतलब है कि 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी पीपी पाण्डेय इशरत जहाँ केस के आरोपी हैं. दूसरे आरोपी पुलिस अधिकारी डीजी वंजारा है जो पाण्डे के साथ जेल में रहने के बाद फ़िलहाल जमानत पर रिहा है. जुलाई 2013 में सीबीआई ने इस मामले में पाण्डे को गिरफ्तार किया था. उस वक्त वे एडीजीपी( सीआईडी क्राइम) के पद पर नियुक्त थे.

फरवरी 2015 में सीबीआई कोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर की थी. उसके बाद गुजरात सरकार ने उन्हें दोबारा सेवा में बहाल करते हुए एडीजीपी (ला एंड आर्डर) की जिम्मेदारी दी थी.

LIVE TV