इलाहाबाद हाईकोर्ट में 63 पर्सनल असिस्‍टेंट की वैकेंसी

इलाहाबाद हाईकोर्ट इलाहाबाद होईकोर्ट ने पर्सनल असिस्‍टेंट परीक्षा 2016 के माध्यम से 63 पर्सनल असिस्‍टेंट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। पात्र उम्मीदवार 01 जुलाई 2016 से 14 जुलाई 2016 तक ऑनलाइन आवेदन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – पर्सनल असिस्‍टेंट।

योग्‍यता – स्नातक की डिग्री।
स्थान – इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश)।
अंतिम तिथि – 14 जुलाई 2016
आयु सीमा – 21 से 35 वर्ष के बीच।
विज्ञापन संख्या – P.A./01/2016.

इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती में 63 पर्सनल असिस्‍टेंट की वैकेंसी –

कुल पद – 63 पद (38 फ्रेश प्लस 25 बैकलॉग वैकेंसी)।
परीक्षा का नाम – पर्सनल असिस्‍टेंट भर्ती परीक्षा – 2016

पद का नाम – पर्सनल असिस्‍टेंट
1- सामान्य – 19 पद
2- अन्य पिछड़ा वर्ग – 10 पद
3- अनुसूचित जाति – 31 पद
4- अनुसूचित जनजाति – 03 पद

इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती में योग्‍यता –

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उम्मीदवार किसी भी विषय में स्नातक डिग्री पास होना चाहिए।
• अंग्रेजी में कम से कम प्रति मिनट 100 शब्द शॉटहैड स्‍पीड होनी चाहिए।
• अंग्रेजी में टाइपराइटिंग पर कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट हो।
• कंप्यूटर ज्ञान अर्थात डाटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और कंप्यूटर संचालन।

आयु सीमा – 01 जुलाई 2016 के आधार पर 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आयु छूट – ऊपरी आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 05 साल तक की छूट दी।

वेतनमान – 9300-34800 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 4800
इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती में आवेदन शुल्क – Candidates pay a non-refundable application fee of Rs 1000 deposit by through e-challan/ I-Collect mode/ (Debit/Credit) Card in any S.B.I. Branch on Account Number 32891034356 OR I-collect (through net banking) after successful registration.

इलाहाबाद हाईकोर्ट में चयन प्रक्रिया –
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन नीचे दिए तथ्‍यों के आाधार पर किया जाएगा।
स्टेज -1 लिखित परीक्षा – 100 अंक।
स्टेज -2 शॉर्टहैड टेस्‍ट और कंप्यूटर ज्ञान टेस्ट – 200 अंक
मेरिट सूची लिखित परीक्षा, आशुलिपि और कंप्यूटर ज्ञान की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार कराई जाएगी।

परीक्षा केन्द्र – लिखित परीक्षा इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर में आयोजित कराई जाएगी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना आवेदन 01 जुलाई 2016 से 14 जुलाई 2016 तक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं।

भर्ती विज्ञापन के लिए यहां पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें।

LIVE TV