मरीज बनकर आए थे बदमाश, डॉक्टर की कनपटी पर रिवॉल्वर सटाकर मार दी गोली

इलाहाबादलखनऊ। इलाहाबाद के मशहूर डॉक्टर और जीवन ज्योति हॉस्पिटल के मालिक डॉ अश्विनी कुमार बंसल को उनके ही केबिन में किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी। हमलावर ने डॉक्टर बंसल को छह गोली मारी थी। उन्हें इलाज के लिए उनके ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

बाई का बाग में डॉ. एके बंसल का जीवन ज्योति हास्पिटल है। गुरूवार की शाम को अपने चैम्बर में मरीजों को देख रहे थे। उसी समय दो लोग आये। एक व्यक्ति चैम्बर के बाहर खड़ा हो गया और एक अंदर घुस गया। उस वक्त उनका वार्ड ब्यॉय शैलेन्द्र पाठक अंदर था।

हॉस्पिटल के लोग फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। हालांकि, तब तक आरोपी युवक अपने साथी के साथ पीछे के रास्ते से फरार हो गया।

इस घटना के चश्‍मदीद वार्ड ब्वॉय शैलेंद्र पाठक के ने बताया कि केबिन के अंदर घुसे युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर डॉक्‍टर को गोली मार दी। इसके बाद वह कुर्सी से नीचे गिर गए। इसके बाद डॉक्‍टर ने उठने की कोशिश की तो हमलावर ने दो-तीन फायर और कर दिए।

मृतक डॉक्टर बंसल बीजेपी के यूपी चीफ केशव प्रसाद मौर्या, महर्षि योगी के भतीजे अजय कुमार श्रीवास्तव के पार्टनरशिप में जीवन ज्योति ग्रुप, महर्षि टेक्नोलॉजी एंड इंफार्मेसी यूनिवर्सिटी समेत कई फर्मों में काम कर चुके हैं।

डॉ एके बंसल के भाई प्रवीण कुमार बंसल निवासी न्यू कटरा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

हत्या के विरोध में इलाहाबाद में इंडियन मेडिकल असोसिएशन के सभी डॉक्टर शुक्रवार से हड़ताल करेंगे। दोषियों पर कार्रवाई न होने पर तो जल्द ही पूरे प्रदेश में हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है।

एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक गोली मारने वालों के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर जांच की जा रही है। माना जा रहा कि हत्‍या के पीछे किसी प्रोफेशनल किलर का हाथ है।

LIVE TV