इलाकाई लोगो ने पुलिस टीम पर किया ताबड़तोड़ हमला बोल…

रिपोर्टर — शिवा शर्मा
लोकेशन — लखनऊ

लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में पुलिस की दबिश के दौरान परिजन और इलाकाई लोगो ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और उनकी गाडी में भी तोड़फोड़ दी। विरोध करने पर उग्र भीड़ ने सिपाहियों को जमकर पीटा देर रात बवाल के बाद भीड़ पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है।

 

 

गोमतीनगर पुलिस की लापरवाही कहे या फिर बचकानापन जिसके चलते देर रात बवाल की स्तिथि पैदा हो गयी।गोमतीनगर थाने में तैनात दरोगा धनञ्जय शुक्ला अपनी टीम के साथ कुछ पुलिसकर्मियो को लेकर प्राइवेट इनोवा गाडी से विभीतिखण्ड के कठौता स्तिथ वास्तु खंड दबिश देने पहुंचे लेकिन स्तिथीय पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं थी।

 

अपराधियों के हौसले हुए बुलंद , फ्रेचाईजी के आफिस के अंदर लाखों की लूट…

लिहाज़ा शुभम व विजय यादव नाम के शख्श को गोमतीनगर की पुलिस टीम खोजते हुए उसके घर पहुंची लेकिन वहा मजूद परिजन और इलाकाई लोगो ने इस बात का विरोध करते हुए पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और मारपीट शुरू कर दी।

देखते ही देखते मामला तूल पकड़ने लगा और पुलिस टीम भीड़ से घिरती चली गयी। मौका देखकर पुलिस की टीम इनोवा गाडी व अभियुक्त को छोड़कर मौके से भाग निकली लेकिन उग्र भीड़ ने इनोवा गाडी पर भी पत्थरबाज़ी करते हुए गाडी के सरे शीशे तोड़ दिए स्थनीय पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और स्तिथि को काबू करने के लिए और फाॅर्स की मदद ली गयी।

देर रात दरोगा धन्नंजय शुक्ला की तरफ से ही पुलिस टीम पर हमले को लेकर शुभम यादव समेत परिजन और 35 से 40 अज्ञात पर बवाल ,बलवा ,सरकारी कार्य में उत्पीड़ा और लूट में मामला दर्ज कराया है।

LIVE TV