इरोस नाउ असल कहानियों के लिए निवेश करेगी

मुंबई| भारत की ओवर द टॉप सर्विस इरोस नाउ 100 अब असल कहानियों को पर्दे पर दिखाने की तैयारी कर रही है और इसके लिए कंपनी सात करोड़ डॉलर का निवेश भी करेगी। इरोस के डिजिटल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अली हुसैन ने ‘वेरायटी’ को एक साक्षात्कार में यह सूचना दी।

Eros Now will invest for real stories

वह सिंगापुर के एशिया टीवी फोरम एंड मार्केट में एक पैनलिस्ट हैं। इरोज डिजिटल बॉलीवुड स्टूडियो इरोज इंटरनेशनल की एक शाखा है।

हुसैन ने कहा, “हम इरोस नाउ प्लेटफार्म में अपने निवेश को बढ़ाने की सोच रहे हैं।”

कंपनी ने हाल ही में बॉलीवुड हिटमेकर आनंद एल राय द्वारा निर्देशित डिजिटल शो ‘साइड हीरो’ और ‘स्मोक’ और ‘मेरी निम्मो’ लॉन्च किया ‘वेरायटी डॉट कॉम’ के अनुसार, अगले 18 महीनों में हम मूल डिजिटल श्रृंखला, फिल्में और लघु रूप में कहानियों को पेश करने लगेंगे।

गर्भवती महिलाएं बिल्कुल भी ना करें सुबह की चाय के साथ इसका सेवन

कंपनी अपने ओरिजनल कंटेट में पाचं करोड़ से सात करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।

LIVE TV