मैक्रों के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद फ्रांस में शुरू हुआ संसदीय चुनाव

इमानुएल मैक्रोंपेरिस। फ्रांसीसी मतदाता रविवार को देश के संसदीय चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिए मतदान कें द्रों पर पहुंचे। यह चुनाव इमानुएल मैक्रों के राष्ट्रपति चुने जाने के एक महीने बाद हो रहे हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, देश भर में करीब 67,000 मतदान केंद्र सुबह 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) खुले और बड़े शहरों में रात 8 बजे बंद होंगे। दूसरे क्षेत्रों में मतदान दो घंटे बाद खत्म होगा।

ओवरसीज फ्रेंच क्षेत्रों में शनिवार को मतदान हुआ, जबकि विदेश में रहने वाले फ्रांसीसी नागरिकों ने बीते हफ्ते वोट डाला था।

नेशनल एसेंबली या संसद के निचले सदन के 577 सांसदों को चुनने के लिए 4.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में कहा गया कि इन चुनावों में राष्ट्रपति मैक्रों की रिपब्लिक ऑन द मूव पार्टी को 397 से 427 के बीच सीटें मिल सकती हैं और उसे बहुमत मिल सकता है। रिपब्लिकन के दूसरे स्थान पर रहने व 95-115 सीटें हासिल करने की संभावना है।

चुनाव पूर्व अनुमानों के मुताबिक सोशलिस्ट पार्टी को 40 से कम सीटें मिलने की संभावना है। मेरी ली पेन की धुर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल फ्रंट की स्थिति कमजोर पाई गई है।

सरकार ने मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए 50,000 पुलिस व सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। इसका दूसरा और अंतिम चरण 18 जून को होगा।

LIVE TV